उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते एक ताऊ ने अपने सगे भतीजे को गोली मार दी. भतीजे को गम्भीर हालत में हायर सेन्टर रेफर किया गया है. जबकि हमलावर ताऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह वारदात जिले में थाना तीतरो के ग्राम खदारपुर में हुई. जहां दो परिवारों में लंबे समय से जमीना रजिंश चली आ रही थी. शनिवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. जिसके चलते सगे ताउ शेर बहादुर ने अपने 18 वर्षीय भतीजे सतेन्द्र को गोली मार दी.
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपीएस यादव ने बताया कि यह मामला पारिवारिक जमीनी रंजिश का है. गोली सतेंद्र की गर्दन में लगी है. उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है.
एसएसपी यादव के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाले शेरबहादुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वह तमचां भी बरामद हो गया है जिससे उसने अपने भतीजे को गोली मारी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
इनपुट- भाषा