क्या आप सोच सकते हैं कि पिता की जरा सी डांट की वजह से कोई बेटा खुदकुशी कर सकता है. ऐसा ही मामला पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सामने आया है. 23 साल के एक युवक ने खुदकुशी कर ली. पुलिस की जांच में पता लगा है कि परेशान होकर पिता ने बेटे को डांट लगा दी थी, इससे नाराज होकर बेटे ने खुदकुशी करने का फैसला किया.
साहिल त्रिलोक पुरी के 20 ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था. नए साल के मौके पर साहिल ने भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी रखी थी. पार्टी देर रात तक चली और इस दौरान साहिल का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. जब रात ज्यादा हो गई तो साहिल को पिता को अपने बेटे की चिंता होने लगी. और उन्होंने साहिल के मोबाइल पर कॉल किया तो वो स्विच ऑफ बता रहा था. इस वजह से सोहेल के पिता घबराने लगे.
आधी रात के बाद जब साहिल घर वापस आया तो परेशान पिता ने उसे डांट दिया और पूछा कि इतनी रात तक घर से कहां गायब थे. ये सुनते ही साहिल गुस्से में आ गया और तुरंत अपनी बुआ के घर चला गया. साहिल की बुआ का घर पास में ही है. वहां उसने रात में ही पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. साहिल को इस तरह से लटके हुए एक लड़की ने घर के बाहर से खिड़की से देखा तो उसने शोर मचाया.
इसके बाद लोगों ने साहिल को पंखे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक साहिल की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.