उत्तर प्रदेश के इटावा में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
मामला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई का है. जहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के छात्रावास में रह रही बैडमिंटन खिलाड़ी सलोनी शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक खिलाड़ी मूल रूप से आगरा की रहने वाली थी और सैफई में छात्रावास में रहकर बैडमिंटन की तैयारी कर रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को बैडमिंटन खिलाड़ी के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है.
आत्महत्या करने से पहले सलोनी शर्मा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस सुसाइड नोट में सलोनी ने एक महिला का जिक्र किया है. सुसाइड नोट में सलोनी ने उस महिला का नाम यामिनी बताया है. सलोनी ने सुसाइड नोट में यामिनी मैम के जरिए किसी बात को बोले जाने का जिक्र किया है. हालांकि सुसाइड नोट को पढ़ते हुए मामला पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया कि आखिर सलोनी किस बात के बोले जाने का जिक्र कर रही थी.
सुसाइड नोट
वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सैफई मस्सा सिंह ने बताया कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के छात्रावास में रहकर छात्रा बैडमिंटन सीख रही थी. मृतक छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि सलोनी किसी बात से परेशान थी, जिसके कारण उसने आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया.