हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया है कि उन्हें आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी है. यह पहला मामला नहीं है जब उन्होंने धमकी दिए जाने की बात कही है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया है कि अंर्तराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने 12 नंवबर को 04:09pm एक ट्वीट के माध्यम से फ्लैश की.
BJP MP Sakshi Maharaj claims he has received a death threat from Al Qaeda
— ANI (@ANI_news) November 12, 2015
विवादित बयान देने वाले साक्षी महाराज आए दिन कोई न कोई नया बखेड़ा खड़ा कर देते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार इस बात का दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज होने की खबर नहीं है.