काले हिरण शिकार मामले में फिल्म स्टार सलमान खान की पैरवी कर रहे वकील ने दावा किया है कि एक गैंगस्टर की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें सलमान खान को बरी कराए जाने पर मिली है.
सलमान खान के वकील एच.एम. सारस्वत ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने खुद को एक इंटरनेशनल गैंगस्टर बताया. गैंगस्टर ने सारस्वत से कहा कि वो सलमान खान के बरी होने से खुश नहीं है. कथित तौर पर गैंगस्टर ने सलमान की पैरवी करने और सलमान के बरी होने के चलते उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
गैंगस्टर ने धमकी देते हुए सारस्वत से कहा कि उन्हें कोई नहीं बचा सकता है. सारस्वत के अनुसार फोन करने वाले ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी. एच.एम. सारस्वत ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने कहा कि सारस्वत की सुरक्षा में एक सशस्त्र पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस फोन नंबर की डिटेल जांचते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है.