यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार की रात एक सपा नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को सपा नेता के घर में ही अंजाम दिया गया. मृतक समाजवादी लोहिया वाहनी का महासचिव बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के गोमतीनगर में रहने वाले मनीष गिरी की सोमवार रात उनके घर में ही कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उनकी कार खड़ी मिली.
पुलिस ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में किसी युवती के साथ संबंधों के कारण हत्या होने की बात सामने आ रही है.