बिहार के समस्तीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मक्का पिसाने गई महिला के साथ आटा चक्की वाले ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की. वहीं मामले में पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया.
घटना समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांव में हुई. जहां एक 35 वर्षीय महिला मक्का पिसाने गई थी. जहां आटा चक्की वाले ने रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं महिला की ओर से विरोध करने पर मारपीट कर महिला को अधमरा छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने Exam में मांगी सुरक्षा, बदमाश चाकू दिखा देते हैं गाली
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला आरोपी राहुल कुमार (22) के आटा चक्की पर मक्का पिसवाने गई थी. चक्की से अपने घर की ओर लौट रही महिला जब अंधेरे रास्ते से जा रही थी तो इसका फायदा उठाकर आरोपी राहुल कुमार ने पीड़ित महिला को जबरदस्ती पकड़ लिया और एक सरसों के खेत में ले जाकर जबरन रेप किया.
गोली मारने की धमकी
इस बीच महिला आरोपी से छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी और रेप की घटना को अंजाम दे दिया. रेप के बाद पीड़िता को मुंह बंद रखने के लिए मारपीट भी की. जिसमें पीड़िता की एक आंख बुरी तरह से चोटिल हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उसकी एक आंख फूट गई है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी है.
यह भी पढ़ें: 20 महिलाओं से रेप, फिर हत्या, साइनाइड मोहन को 19वें मामले में भी मिली उम्रकैद
घटना के बाद किसी तरह महिला ने ग्रामीणों को सारी बात बताई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी गंभीर हालात देखते हुए उसे अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत को बिगड़ता देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. हालांकि वहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर आरोपी राहुल कुमार को घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पीडी ट्रायल चलाकर उसको सजा दिलाई जाएगी.
(समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट)