scorecardresearch
 

पेड़ से लटकी मिली युवक युवती की लाश, ऑनर किलिंग का शक

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक लड़का और लड़की की लाश पेड़ से लटकी मिली. माना जा रहा है कि इस युगल ने फांसी लगाकर जान दी है. हालांकि इस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
गांव के लोगों ने सुबह इन लाशों को पेड़ से लटके हुए देखा (फाइल फोटो)
गांव के लोगों ने सुबह इन लाशों को पेड़ से लटके हुए देखा (फाइल फोटो)

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक लड़का और लड़की की लाश पेड़ से लटकी मिली. माना जा रहा है कि इस युगल ने फांसी लगाकर जान दी है. हालांकि इस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला विभूतिपुर थाना इलाके के कपान गांव का है. शुक्रवार की सुबह जह लोग घरों से निकल कर खेतों की तरफ जाने लगे तो उन्होंने रास्ते में एक पेड़ पर दो लाश लटकी हुई देखी. यह खबर गांव में आग तरह फैल गई. किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.

पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों लाशों को पेड़ से उतारा. एक पुलिस अधिकारी ने प्राथमिक जांच करने के बाद बताया कि प्रथमदृष्ट्या यह एक प्रेमी युगल है. इन दोनों ने बीती रात गांव में पेड़ से फांसी लगाकर जान दी है या उन्हें हत्या के बाद यहां लटकाया गया है. पुलिस ने कहा कि वे हर बिंदु से इस मामले की जांच कर रहे हैं.

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय दीपक कुमार और 20 वर्षीय मधु प्रिया के रूप में हुई है जो इसी थाने क्षेत्र के गांव आलमपुर डीहटोला के रहने वाले थे. लड़का पटना में एक निजी कंपनी में काम करता था जबकि लड़की 12वीं पास थी.

पुलिस दोनों के मोबाइल फोन का पता लगाने का भी प्रयास कर रही है, जिससे ब्यौरा मिल सकता है कि उनके बीच अंतिम बार कब और कितनी देर बातचीत हुई थी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement