यूपी के संभल जिले के एक गांव में 2 सगी बहनों के शव मिलने की घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों के शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं पुलिस लड़कियों की मौत की इस घटना को खुदकुशी बता रही है.पुलिस का कहना है कि खुदकुशी की वजह इन्हें किसी बात पर पड़ी डांट भी हो सकती है.
गांव के किसान रामवीर की बेटी कविता और सीमा देर शाम अचानक घर गायब हो गई थीं. उनके घरवाले देर रात तक अपनी बेटियों को खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन दोनों लड़कियां नहीं मिलीं. सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे तो जंगल में दोनों लड़कियों केशव एक पेड़ से लटके हुए मिले.
पुलिस का कहना है, " लड़कियों के परिजनों से अभी तक जो पूछताछ हुई, उसमें सामने आया है कि दोनों बहनें जानवरों को खाना नहीं खिला रही थीं, इस वजह से मां ने उनकी पिटाई कर दी. उसके बाद से दोनों लड़कियां कहीं चली गईं. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."
Sambhal: Bodies of 2 girls,who were siblings,were found hanging from a tree in a village under Gunnaur police station limits y'day. Police says "We're being told they were thrashed by their mother on failing to provide fodder to their cattle. Bodies have been sent for postmortem" pic.twitter.com/kst9o5cQYw
— ANI UP (@ANINewsUP) January 7, 2019
हालांकि इस बारे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं किसी ने दोनों बहनों की हत्या तो नहीं कर दी है. पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है. वह परिजनों से घटना की जानकारी ले रही है कि ऐसी कौन से बात हुई, जिससे नाराज होकर दोनों लड़कियां रात में ही घर छोड़कर चली गईं.
वहीं, गांव वाले भी इस घटना के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. बहरहाल, जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ेगा, वैसे-वैसे इस सनसनीखेज घटना का खुलासा होता जाएगा. अभी तो पुलिस इसे सुसाइड की घटना मान रही है.