scorecardresearch
 

संभल: रात में गायब हुईं दो बहनें, सुबह पेड़ पर लटकी म‍िली लाश

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव में 2 सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ये सगी बहनें रविवार रात से घर से गायब थीं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

यूपी के संभल जिले के एक गांव में 2 सगी बहनों के शव मिलने की घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों के शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं पुलिस लड़कियों की मौत की इस घटना को खुदकुशी बता रही है.पुलिस का कहना है कि खुदकुशी की वजह इन्‍हें किसी बात पर पड़ी डांट भी हो सकती है.

गांव के किसान रामवीर की बेटी कविता और सीमा देर शाम अचानक घर गायब हो गई थीं. उनके घरवाले देर रात तक अपनी बेटि‍यों को खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन दोनों लड़कियां नहीं मिलीं. सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे तो जंगल में दोनों लड़कियों केशव एक पेड़ से लटके हुए म‍िले.

Advertisement

पुल‍िस का कहना है, " लड़क‍ियों के पर‍िजनों से अभी तक जो पूछताछ हुई, उसमें सामने आया है क‍ि दोनों बहनें जानवरों को खाना नहीं ख‍िला रही थीं, इस वजह से मां ने उनकी पि‍टाई कर दी. उसके बाद से दोनों लड़क‍ियां कहीं चली गईं. बॉडी को पोस्टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया गया है."

हालांक‍ि इस बारे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि कहीं क‍िसी ने दोनों बहनों की हत्या तो नहीं कर दी है. पुल‍िस अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है. वह पर‍िजनों से घटना की जानकारी ले रही है क‍ि ऐसी कौन से बात हुई, ज‍िससे नाराज होकर दोनों लड़क‍ियां रात में ही घर छोड़कर चली गईं.

वहीं, गांव वाले भी इस घटना के अलग-अलग मतलब न‍िकाल रहे हैं. बहरहाल, जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ेगा, वैसे-वैसे इस सनसनीखेज घटना का खुलासा होता जाएगा. अभी तो पुल‍िस इसे सुसाइड की घटना मान रही है.

Advertisement
Advertisement