अपराधी अब एनकाउंटर के डर से नए पैंतरे अपनाने में लगे हुए हैं. ताजा मामले में जब दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी को पुलिस ने पकड़ा तो उसकी पत्नी ने अपराधी के पकड़े जाने का वीडियो ही वायरल कर दिया. साथ ही पत्नी ने वीडियो में अपने पति के एनकाउंटर कर देने की आशंका भी जताई
दरअसल, दिल्ली की टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट में संदीप ढिल्लू का नाम भी शामिल है. संदीप ढिल्लू दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था. दिल्ली पुलिस ने पुलिस कस्टडी से फरार मोस्ट वॉन्टेड अपराधी को जैसे ही सिलीगुड़ी से पकड़ा तो उसकी पत्नी ने उसको पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें: कहां, कब और कैसे हुई विकास दुबे की गिरफ्तारी, 10 Points में समझें
वीडियो में संदीप की पत्नी कहती सुनाई दे रही है, 'मैं प्रियंका वाइफ ऑफ संदीप. मैं अपने पति के साथ सिलीगुड़ी घुमने आई थी. मेरे पति को सेल वालों ने लोधी कॉलोनी के इंस्पेक्टर उमेश भार्थवाल ने पकड़ लिया है. कहीं मेरे पति का एनकाउंटर न हो जाए.'
यह भी पढ़ें: मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला...मीडिया को देखकर बोला गैंगस्टर
बता दें कि दिल्ली का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी संदीप को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उस पर 2 लाख रुपये का इनाम भी है. संदीप ढिल्लू पर हत्या, एक्सटॉर्शन के कई मामले हैं. दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी संदीप पर कई मामले दर्ज हैं.
वाट्सऐप कॉलिंग से करता था बात
संदीप ढिल्लू व्हाट्सऐप कॉलिंग के जरिए ही बात करता था. इसलिए सालों से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी लेकिन स्पेशल सेल की टीम ने तमाम टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए ढिल्लू की लोकेशन ट्रैक की और उसे सिलीगुड़ी से पकड़ लिया. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की तमाम टीमें इस अपराधी की तलाश में थीं और आपराधिक इतिहास को देखते हुए एनकाउंटर भी तय माना जा रहा था.