दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के सीडी कांड में फंसने के बाद पहली बार उनकी पत्नी सामने आई हैं. संदीप कुमार की पत्नी ने 'आज तक' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने पति को निर्दोष करार दिया.
संदीप कुमार की पत्नी रितु ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके साजिशन फंसाया गया है. रितु ने आगे कहा कि उनका पूरा परिवार संदीप के साथ है. वहीं उन्होंने उस सेक्स सीडी को गलत बताते हुए कहा कि सीडी में दिख रहा शख्स संदीप नहीं है.
रितु ने उनके पति को पार्टी से निकाले जाने के बारे में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, वह नहीं जानती कि उनके पति को आम आदमी पार्टी से क्यों निकाला गया. रितु ने कहा कि संदीप को बेगुनाह साबित करने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगी.
बता दें कि कथित सेक्स सीडी के सामने आते ही राजधानी की सियासत में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में संदीप कुमार को मंत्री पद से हटा दिया गया. जिसके बाद उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद संदीप कुमार से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की गई.
रविवार को संदीप कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां दिल्ली पुलिस संदीप कुमार से पूछताछ करने के लिए उसकी पुलिस कस्टडी की मांग कर सकती है.