scorecardresearch
 

इस लेडी डॉन से कांपता है दिल्ली का यह इलाका, 8 बेटों के दम पर करती है राज!

बसीरन और उसके आठ बेटों से पूरा इलाका डरता है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं, बसीरन और इसके आठ बेटों पर 113 संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, फिरौती, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे मामले शामिल हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के संगम विहार में है लेडी डॉन बसीरन का खौफ
दिल्ली के संगम विहार में है लेडी डॉन बसीरन का खौफ

Advertisement

राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में आज भी एक महिला माफिया का डर कायम है. इलाके में इस लेडी डॉन को सभी डर के मारे अदब से 'मम्मी' कहकर बुलाते हैं. बसीरन नाम की इस उम्रदराज लेडी डॉन के 8 बेटों ने इलाके में उसका खौफ कायम कर रखा है. बसीरन और उसके आठ बेटों से पूरा इलाका डरता है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं, बसीरन और इसके आठ बेटों पर 113 संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, फिरौती, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे मामले शामिल हैं.

हालांकि अब धीरे-धीरे बसीरन के जुर्म का साम्राज्य ख़त्म होने को है, उसके दो बेटे सलाखों के पीछे हैं और खुद बसीरन अपने तीन बेटों के साथ फरार चल रही है. वहीं उसके तीन बेटे ज़मानत पर हैं. शनिवार को संगम विहार पुलिस की एक टीम ने बसीरन की तलाश में छापेमारी की, लेकिन बसीरन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Advertisement

नशे की लत लगवा छोटे बच्चों से करवाती थी जुर्म

बसीरन और उसके बेटों के हाथ तो अपराध की कालिख से पुते ही हुए हैं, वह इलाके के मासूम बच्चों को भी जुर्म की दुनिया में धकेल देती थी. पहले वह नाबालिग लड़कों को नशे की लत लगवाती और फिर उन्हें अपराध की हर बारीकियां सिखाती.

इतना ही नहीं जब इन नाबालिग लड़कों की ट्रेनिंग पूरी हो जाती तो वो उनसे ऐसे जुर्म करवाती, जिसमें अगर वे पकड़े भी जाएं तो आसानी से बच सकें. इलाके में बसीरन का खौफ ऐसा था की उसने सरकारी बोरवेल पर भी कब्जा कर रखा था.

जिसे सरकारी बोरवेल से पानी लेना होता, उसे इसके एवज में बसीरन को चढ़ावा चढ़ाना पड़ता था. बताया जाता है की बसीरन जुर्म का कॉन्ट्रैक्ट लेती और उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने बेटे और अपने सिखाए गए बच्चों का इस्तेमाल करती.

पुलिस के मुताबिक, संगम विहार इलाके में ज्यादातर नाबालिग बच्चों को जुर्म के अंधेरे रास्ते पर धकेलने का काम इस लेडी डॉन ने किया है. बसीरन के बहकावे में आकर ये भोले-भाले बच्चे अब तक कई बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

बसीरन के हर बेटे पर हैं ढेरों केस

संगम विहार इलाके में खौफ का पर्याय बन चुकी बसीरन के कुल 8 बेटे हैं और सभी एक से बढ़कर एक अपराधी. पुलिस के मुताबिक, बसीरन पर अकेले 9 संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या और हत्या करवाने के मामले शामिल हैं.वहीं उसके सबसे बड़े बेटे शमीम पर 41 मामले, दूसरे बेटे शकील पर 15 मामले, तीसरे बेटे वकील पर 13, चौथे बेटे सन्नी पर 9, पांचवें बेटे फैज़ल पर 9, छठे बेटे राहुल पर 3 और सातवें बेटे सलमान पर 2 मामले दर्ज हैं.

Advertisement

बसीरन का सबसे छोटा बेटा अभी नाबालिग है, लेकिन वह भी जरायम की दुनिया में कदम रख चुका है. बसीरन के इस नाबालिग बेटे पर 11 मामले दर्ज हैं. बसीरन के बेटों के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, डकैती, चोरी, अवैध हथियार रखने और एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज मामले शामिल हैं.

इस तरह देती थी पुलिस को गच्चा

संगम विहार पुलिस बसीरन और उसके फरार बेटों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है. दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्थित बसीरन के मकान पर फिलहाल कोर्ट के आदेश से सील लगा हुआ हुआ है.

लेकिन कभी इसी मकान से दिल्ली की ये लेडी डॉन अपना साम्राज्य चलाती थी. पुलिस के मुताबिक इस लेडी डॉन ने पुलिस से बचने के लिए अपने घर के आस-पास CCTV कैमरे लगवा रखे थे, ताकि पुलिस की भनक लगते ही वह अपने बेटों के साथ घर से चंद कदमों की दूर जंगल के रास्ते फरार हो सके.

इतना ही नहीं बसीरन के बेटे किसी जुर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद इसी जंगल में जुर्म के निशान दफना देते थे. पुलिस ने बताया कि बसीरन ने इलाके में ही रहने वाली मुन्नी नाम की महिला से उसी के भाई को मरवाने का कॉन्ट्रैक्ट 80 हज़ार रुपये में लिया और उसका क़त्ल कर लाश को इसी जंगल में दफना दिया था.

Advertisement

फिलहाल बसीरन पुलिस गिरफ़्त से बाहर है इस इलाके में उसकी खौफ से आज़ादी सही मायने में तभी मिलेगी जब वो और उसके फरार बेटे पुलिस गिरफ़्त में आएंगे.

Advertisement
Advertisement