भारत ने गुरुवार को सऊदी अरब से कहा कि दो नेपाली महिलाओं से रेप और उत्पीड़न के आरोपी उसके राजनयिक को जांचकर्ताओं के सामने पेश किया जाए. इस मामले में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है, इसलिए इसकी जांच में सहयोग किया जाए. विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब के राजदूत सऊद मोहम्मद अल्साती को तलब कर कहा कि आरोपी राजनयिक गुड़गांव पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख ने सउदी अरब के राजदूत को बुलाया. हरियाणा पुलिस के आग्रह से उन्हें अवगत कराया. इसमें नेपाल की दो महिलाओं संबंधित केस में दूतावास से सहयोग करने के लिए कहा गया है.' फिलहाल यह पता चला है कि राजनयिक अपने परिवार के साथ सऊदी दूतावास में चले गए हैं, जबकि नेपाली महिलाएं नेपाल के लिए रवाना हो गईं.
गुड़गांव के एसीपी क्राइम राजेश चेची ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की विस्तृत रिपोर्ट बुधवार रात मंत्रालय को भेजी थी. दोनों महिलाओं के दूसरे मेडिकल के बाद रिपोर्ट भेजी गई. इसमें उनसे रेप और अप्राकृतिक यौनाचार की पुष्टि हुई है. उधर, नेपाली दूतावास के दो अधिकारी गुड़गांव पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. वहां पुलिस को सही जांच के लिए धन्यवाद भी दिया.