नेपाली लड़कियों से रेप के आरोपी सऊदी अरब के राजनयिक ने बुधवार की रात
भारत छोड़ दिया. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप
ने की है. उन्होंने कहा कि प्रथम सचिव मजेद हसन अशूर ने भारत छोड़ दिया
है. उन पर दो नेपाली महिलाओं से रेप का आरोप है.
बताते चलें कि सऊदी अरब के राजनयिक पर लगे रेप के आरोपों की पुष्टी मेडिकल रिपोर्ट से भी हो चुकी है. गुड़गांव के सिटी अस्पताल में चार डॉक्टरों के एक पैनल ने दोनों नेपाली महिलाओं का दोबारा मेडिकल टेस्ट किया था. उसके बाद आई रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उनसे अप्राकृतिक सेक्स भी हुआ था.
अस्पताल प्रशासन ने दोनों महिलाओं की रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को सौंप दी थी. रिपोर्ट से साफ जाहिर हो गया कि नेपाली महिलाओं के साथ ना सिर्फ रेप किया गया था, बल्कि अमानवीय व्यवहार भी किया जाता था. उनके शरीर पर चोट के भी कई निशान मिले हैं.
प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाओं के साथ बेरहमी से सेक्स किया जाता था. दोनों के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं. 30 साल की महिला के हाथ पर चाकू से वार के निशान मौजूद हैं, तो 50 साल की महिला के सिर पर खरोंच के निशान पाए गए हैं.