सऊदी अरब के एक राजुकमार को जेद्दा की जेल में कोड़े लगाए गए हैं. इस राजकुमार का अपराध क्या है, ये खुलासा नहीं किया गया है. अभी दो हफ्ते पहले ही सऊदी अरब के एक और राजकुमार को एक शख्स की हत्या के आरोप में सजा-ए-मौत दी गई थी.
अखबार ओकाज की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार को दो दिन पहले जेल में कोड़े लगाए गए. इस राजकुमार के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया. बताया गया है कि राजकुमार को कोड़े लगाने से पहले उसकी मेडिकल जांच की गई थी.
बताते चलें कि इसी साल 19 अक्टूबर को सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने रियाद में राजकुमार तुर्की बिन सऊद अल कबीर की सजा-ए-मौत पर अमल का ऐलान किया था. 1970 के बाद देश में पहली बार किसी राजकुमार को मौत की सजा दी गई थी.
ये सजाएं ऐसे वक्त में दी गई हैं जब सऊदी अरब तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें गिरने की वजह से आर्थिक संकट झेल रहा है. साथ ही वो यमन में युद्ध में भी उलझा हुआ है.