scorecardresearch
 

सऊदी महिला ने भारतीय नौकरानी का हाथ काटा

सऊदी अरब के रियाद शहर में एक सऊदी महिला ने अपनी भारतीय नौकरानी का एक हाथ ही काट डाला. नौकरानी का कसूर केवल इतना था कि उसने अपने साथ हो रही हिंसा की शिकायत वहां के अधिकारियों से की थी. नौकरानी को उसका वेतन भी नहीं दिया जा रहा था.

Advertisement
X
कस्तूरी की हालत गंभीर बनी हुई है
कस्तूरी की हालत गंभीर बनी हुई है

सऊदी अरब के रियाद शहर में एक सऊदी महिला ने अपनी भारतीय नौकरानी का एक हाथ ही काट डाला. नौकरानी का कसूर केवल इतना था कि उसने अपने साथ हो रही हिंसा की शिकायत वहां के अधिकारियों से की थी. नौकरानी को उसका वेतन भी नहीं दिया जा रहा था.

तमिलनाडु के वेलूर में मुंगलेरी गांव की रहने वाली 55 वर्षीया कस्तूरी मणिरत्नम पिछले लगभग दो साल से सऊदी अरब में काम कर रही है. अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए उसने वहां जाने का फैसला किया था. पहले वह दमाम में काम कर रही थी उसके बाद वह रियाद में एक अरब परिवार के घर में काम करने लगी.

कस्तूरी के साथ इस उस घर में काफी अत्याचार हो रहा था. उसके साथ मारपीट किए जाना आम बात हो गई थी. कई बार तो उसे वक्त पर खाना भी नहीं मिलता. उसका वेतन भी इस परिवार ने रोक रखा था. कस्तूरी को अपने घर फोन करने की इजाजत भी नहीं थी. किसी तरह से कस्तूरी ने इस बात की शिकायत सऊदी अरब के अधिकारियों से की.

कुछ दिन पहले सऊदी अधिकारियों ने नियुक्ता परिवार को कस्तरी के साथ ऐसा बर्ताव ने करने की चेतावनी दी. यह बात उसके इस परिवार को नागवार गुजरी. घर की मालकिन इस बात से इतनी गुस्से में गई की उसने धारदार हथियार से कस्तूरी पर हमला कर दिया. और उसका दाहिना हाथ काट दिया. यह घटना ठीक अधिकारियों के घर से बाहर जाने पर हुई.

वारदात के बाद चीखने चिल्लाने का आवाज़ सुनकर पडोसी भी वहां आ गए और उन लोगों ने कस्तूरी को अस्पताल पहुंचाया. और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. सऊदी में भारतीय दूतावास के श्रम सचिव अनिल नौटियाल ने बताया कि इस संबंध में वे लगातार सऊदी अधिकारियों से बात कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

कस्तूरी को रियाद के किंगडम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब पहले से बेहतर है. भारत में कस्तूरी के परिवार की इस बात की जानकारी 29 सितंबर को मिली. इसके साथ ही सोशल मीडिया में कस्तूरी का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उसने खुद को बचाने और वापस अपने देश जाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी.

भारतीय दूतावास ने कस्तूरी और उसके परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है. भारत में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके इस मामले में कड़ा विरोध जताने की बात कही है. उन्होंने भारत में सऊदी अरब दूतावास के अधिकारियों को आपत्ति दर्ज कराने की बात भी कही है.

Advertisement
Advertisement