scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा- शहाबुद्दीन का केस लड़ चुका हूं, मैं नहीं करूंगा सुनवाई

सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. उन्होंने न्यायालय की गरिमा का हवाला देते हुए इस मामले की सुनवाई से इंकार किया है.

Advertisement
X
बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन
बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन

Advertisement

सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. उन्होंने न्यायालय की गरिमा का हवाला देते हुए इस मामले की सुनवाई से इंकार किया है.

सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित ने सीवान के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत मामले में सुनवाई से यह कहते हुए इंकार किया, कि वह कभी शहाबुद्दीन की ओर से अदालत में पैरवी कर चुके हैं.

लिहाजा न्यायालय की गरिमा का सम्मान करते हुए वह इस मामले में सुनवाई नहीं कर सकते. इस मामले में अब चार हफ्तों बाद सुनवाई की जा सकती है. मुमकिन है मामले की अगली सुनवाई जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष की अगुवाई वाली बेंच करेगी.

गौरतलब है कि सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सितंबर माह में शहाबुद्दीन भागलपुर जेल से रिहा हुए थे. शहाबुद्दीन को हाल ही में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोप में सीवान से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था.

Advertisement
Advertisement