सुप्रीम कोर्ट ने कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा खुदकुशी करने के संबंध में (CBI) के डायरेक्टर से तीखे सवाल दागे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के डायरेक्टर से पूछा कि पिछले साल आपके अधिकारियों द्वारा बंसल के घर छापेमारी करने के बाद ही बंसल की पत्नी और बेटी ने खुदकुशी क्यों की.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई अधिकारियों के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका कुछ तो कारण होगा, आपके अधिकारियों का बर्ताव कई बार ठीक नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के डायरेक्टर से दो सप्ताह के अंदर सवालों के जवाब और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है. पूरे परिवार बंसल द्वारा खुदकुशी करने के चलते सीबीआई के कुछ अधिकारी भी जांच के घेरे में आ गए थे.
उल्लेखनीय है कि रिश्वत लेने के आरोपों के खिलाफ सीबीआई जांच के दौरान पहले बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली थी. कुछ ही दिन बाद बंसल ने भी पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर में बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी. बंसल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. बंसल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
बंसल ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट के चार सेट छोड़े थे, जिसमें उन्होंने सीबीआई पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. बंसल द्वारा सीबीआई पर लगाए गए मानवाधिकार हनन के आरोपों की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया गया था. सीबीआई ने हालांकि अपनी जांच में कहा है कि जांच और छापेमारी के दौरान उनके अधिकारियों ने बंसल और उनके परिवार वालों को परेशान नहीं किया.
पिछले साल 28 सितंबर को पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर में बंसल और उनके बेटे की लाश पंखे से लटकती मिली थी. इससे दो महीने पहले उनकी पत्नी और बेटी ने भी इसी घर में खुदकुशी कर ली थी. बंसल पर एक फार्मास्युटिकल कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप था. कंपनी अपने खिलाफ चल रही जांच बंद करवाना चाहती थी.