scorecardresearch
 

10 साल बड़ी भाभी से हुई जबरन शादी तो 15 साल के लड़के ने किया सुसाइड

शादी की रस्में निपटने के बाद लड़का लापता हो गया. जब उसे घर वालों ने खोजा तो लाश तौलिये से बने फंदे पर लटकी हुई मिली. इस वाकये की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या का मामला दर्ज किया.

Advertisement
X
डेमो फोटो.
डेमो फोटो.

Advertisement

बिहार के गया में विधवा भाभी से जबरन शादी कराए जाने पर 15 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि शादी की रस्मों के बाद ही लड़का लापता हो गया था. जब घरवालों ने खोजबीन की तो उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गया के विनोबा नगर की है. यहां महादेव दास परैया के सरकारी स्कूल में लड़का नौवीं क्लास में पढ़ता था. कुछ माह पहले उसके बड़े भाई संतोष दास की मौत हो गई थी. घर वालों ने उसकी शादी 25 साल की उस रूबी देवी से करवा दी, जिसे वह अपनी मां की तरह मानता था.

मृतक के पिता चंद्रेशवर दास के मुताबिक, बड़े बेटे संतोष की मौत के बाद उन्हें 80 हजार रूपए मुआवजे के रूप में मिले थे. इन पैसों पर रूबी के घरवालों की नजर लगी हुई थी. वे बार-बार यह दबाव बनाते थे कि या तो पैसे दे दो या छोटे बेटे से रूबी की शादी करवा दो. हमने उन्हें 25 हजार रूपए भी दिए, लेकिन वो शादी के लिए लगातार दबाव बनाते रहे.

Advertisement

इसी दबाव के चलते लड़के की शादी 10 साल बड़ी भाभी रूबी से करवा दी गई. उनकी शादी में आसपास के गांव से रिश्तेदार भी शरीक हुए थे. शादी ना करने के लिए लड़का आखिर तक मना करता रहा, लेकिन उसके घर वाले नहीं मानें.  

शादी की रस्में निपटने के बाद लड़का लापता हो गया. जब उसे घर वालों ने खोजा तो लाश तौलिये से बने फंदे पर लटकी हुई मिली. इस वाकये की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या का मामला दर्ज किया. हालांकि, जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो दोबारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और लड़के के परिवार समेत शादी में शरीक हुए 9 लोगों के खिलाफ  शिकायत दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement