फरीदाबाद में एक स्कूल बस शुक्रवार को एक 9वीं कक्षा की छात्रा को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में बस में बैठे दर्जन भर छात्र घायल हो गए. पुलिस ने शव को बरामद करके बस को घटनास्थल से हटा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तिगांव के पास एक पुलिया पर हुआ, जब बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. शांति शिक्षा निकेतन तिगांव की 15 साल की काजल को कुचल दिया, जो अपने स्कूल जा रही थी. चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
पुलिस अधिकारी राजदीप मोर ने बताया कि बस में लगभग 50 स्कूली विद्यार्थी सवार थे. छात्रा को कुचलने के बाद अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. घटना के कुछ घंटों बाद छात्रा शव बरामद किया गया है. इसके बाद घटनास्थल से बस को हटा दिया गया.