मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार पुलिस थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ रेप करने के मामले में यहां एक नर्सरी स्कूल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची के माता-पिता ने लगभग पांच दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का नर्सरी स्कूल संचालक आशुतोष प्रताप सिंह (27) ने यौन शोषण किया है.
पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने आशुतोष को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को इस मामले में कोताही बरतने के लिए लाइन अटैच कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पीड़िता के परिजन मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रिषि कुमार शुक्ला से मिले थे.
केस तो दर्ज लेकिन जांच हुई धीमी
बताते चलें कि पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर 26 फरवरी को पुलिस ने निजी नर्सरी स्कूल संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत मामला दर्ज किया था. पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की थी कि उनकी बच्ची के साथ किए गए रेप के मामले में कोलार पुलिस बहुत धीमी जांच कर रही है.
तीन दिन तक नहीं हुई गिरफ्तारी
परिजन ने शिकायत की थी कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने में तीन दिन लगाये और आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने इस प्रकरण को तुरंत पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए और रात को अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी को उसके कोलार इलाके स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.