यूपी के मेरठ में एक स्कूल संचालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला पिछले कुछ दिनों से परेशान थी. शायद परेशानी के चलते ही उसने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है.
थाना प्रभारी गजेन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि देर रात मृतका की शिनाख्त गंगानगर निवासी बीना राजपूत (45) पत्नी मुकेश राजपूत के रुप में हुई. बीना अपने घर में एक जूनियर हाईस्कूल चलाती थी. पति छत्तीसगढ़ की एक स्टील फैक्ट्री में इंजीनियर हैं.
जानकारी के मुताबिक, उनका बेटा नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. संचालिका कल रात थाना सदर बाजार क्षेत्र में माल रोड पर अचेत अवस्था में पड़ी थी. उसके पास से सल्फास की तीन पुड़िया मिली. एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया था.