scorecardresearch
 

लखनऊ: स्कूल संचालक की दिनदहाड़े हत्या

लखनऊ में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने एक स्कूल संचालक (60) की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह अपनी बेटी को ड्राइविंग सिखा कर वापस घर पहुंचे थे. इस दौरान मृतक की बेटी और हमलावरों के बीच संघर्ष भी हुआ. एक हमलावर को दबोच लिया गया. इस वारदात को प्रॉपर्टी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

लखनऊ में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने एक स्कूल संचालक (60) की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह अपनी बेटी को ड्राइविंग सिखा कर वापस घर पहुंचे थे. इस दौरान मृतक की बेटी और हमलावरों के बीच संघर्ष भी हुआ. एक हमलावर को दबोच लिया गया. इस वारदात को प्रॉपर्टी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह चौक इलाके में स्थित नाजिम साहब का इमामबाड़ा गोली की आवाज से गूंज उठा. यहां पर रहने वाले अवध पब्लिक स्कूल के संचालक मिर्जा तकी रजा को बाइक सवार दो बदमाशों ने मौत के घाट उतार डाला. वारदात के समय मृतक की बेटी सीना और नौकर मुन्ने ने एक बदमाश को रिवाल्वर सहित धर दबोचा. इसमें नौकर घायल हो गया.

सीना के मुताबिक, उसके पिता की हत्या संपत्ति विवाद में की गई है. वह अपने पिता के साथ ड्राइविंग सीख रही थी. घर वापस आने के बाद उसके पिता घर के सामने कार पार्क कर रहे थे. तभी दो लोग हेलमेट पहने वहां पहुंचे और उसके पिता के सीने गोली मार दी. इतने देर में घर से नौकर निकल आया. उसके साथ एक बदमाश को पकड़ लिया. ट्राम सेंटर में उसके पिता को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश लाइक अब्बास चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके ऊपर हत्या सहित कई गंभीर मामलों के तकरीबन दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अवध पब्लिक स्कूल के संचालक और पेशे से वकील तक़ी रजा का लइक अब्बास से स्कूल की बिल्डिंग में बाहर बनी कुछ दुकानो को लेकर विवाद चल रहा था. यह मामला कोर्ट में विचारधीन था.

Advertisement
Advertisement