दक्षिण दिल्ली के पीडीएसकेवी स्कूल की छात्राओं ने अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ की शिकायत डीसीडब्लू (दिल्ली कमिशन फॉर वुमेन) में की थी जिसके बाद अब पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय हो गई है. इन छात्राओं की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी को नोटिस जारी कर छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्राओं को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
अब स्कूल के पास बीट कॉन्स्टेबल नियुक्त कर दिए गए हैं ताकि छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा सके. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली महिला आयोग को सूचित कर बताया कि लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साउथ डिस्ट्रिक्ट के सभी एसीपी और एसएचओ को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों और कॉलेजों के आसपास गुप्त निगरानी की जाए.
इसके अलावा अगर स्कूल या कॉलेजों के आसपास कोई असामाजिक तत्व पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ तुरंत और सख्त एक्शन लिया जाए. पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को पीसीआर की पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा है और एसीपी और एसएचओ से कहा है कि वो स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय विशेष तौर पर पुलिस तैनात की जाए.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों के पास छुट्टी के समय अक्सर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें आती हैं. पुलिस स्कूलों के पास अच्छे से निगरानी रखे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले जिससे इस तरह की घटनाएं बंद हो सकें. अगर दिल्ली की स्कूल जाने वाली बच्चियों को हम सुरक्षा नहीं प्रदान कर पाएंगे तो बेटी कैसे पढ़ेगी और कैसे बचेगी? उन्होंने कहा की दिल्ली महिला आयोग दूसरे जिलो के डीसीपी को भी पत्र लिखकर स्कूलों और कॉलेजों के आस पास कॉन्स्टेबल्स तैनात करने के लिए कहेगा.