हिमाचल प्रदेश में हिमालय की वादियों में गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार करती एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां प्राइमरी स्कूल का एक शिक्षक चाकू की नोक पर अपने क्लास की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें किया करता था. यदि कोई छात्रा उसका विरोध करती, तो वह उसे चाकू से जख्मी कर देता था. पीड़िता छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने दरिंदे शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जेबीटी शिक्षक राजकुमार चंबा में चुवाड़ी के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है. वह कक्षा में एक चाकू छुपाकर रखता था. उसी के दम पर छात्राओं को डराकर उनके साथ छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण किया करता था. छात्राओं के विरोध करने पर उन्हें चाकू दिखाकर डरा-धमका देता था. एक दिन उसकी घिनौनी करतूत से तंग आकर छात्राओं ने अपने परिजनों से आपबीती सुनाई.
आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद परिजनों मे थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 13 छात्राएं उसकी दरिंदगी का शिकार हो चुकी है. आठ छात्राओं का लिखित बयान दर्ज किया गया है. पीड़ित छात्राओं का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. उनके शरीर पर जख्म के गहरे निशान साफ-साफ दिख रहे हैं. आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
शिक्षा विभाग ने किया टर्मीनेट
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षक राजकुमार को टर्मिनेट कर दिया है. उसको नौकरी से हटाने के आदेश उपनिदेशक कार्यालय से शनिवार को जारी कर दिया गया. इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने आगामी कार्रवाई करते हुए फैसला ले लिया. विभाग इस सारे मामले की जांच जारी रखेगा. छात्राओं को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चाइल्ड लाइन से भी मदद ली जा रही है.