scorecardresearch
 

मंसूर की मौत के बाद तालिबान पर कसा शिकंजा

तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद अफगानी सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मंसूर के मारे जाने की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ हमलों में अब तक कई कमांडरों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X
अफगानी सुरक्षा बलों ने तेज किए हमले
अफगानी सुरक्षा बलों ने तेज किए हमले

तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद अफगानी सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मंसूर के मारे जाने की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ हमलों में अब तक कई कमांडरों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

अफगान रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने हालिया हमलों में उत्तरी बगलान प्रांत के बगलान-ए-मरकिजा जिले में तालिबान आतंकवादियों के गढ़ कोकचिनार सहित कई गांवों को तालिबान के कब्जे से मुक्त करा लिया गया. देश के 34 में से 16 प्रांतों में आईएस के पांच सहित 41 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी ने पुष्टि की कि तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला मंसूर की मौत की पुष्टि के बाद पिछले सप्ताह से सरकारी सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. उत्तरी सारीपुल प्रांत के सोजमा काला जिले में सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा जारी अभियान में तालिबान के कुल 17 आतंकवादी मारे गए.

तालिबान के एक अन्य नेता मावलावी हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने अभी तक शांति या युद्ध को लेकर किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है. उसके आतंकवादी करो या मरो की स्थिति में हैं. उन्होंने सरकारी प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. आतंकवादी संगठन की वेबसाइट के मुताबिक, पूरे अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह कई सुरक्षाकर्मी मारे गए.

Advertisement
Advertisement