scorecardresearch
 

फ्रांस की तर्ज पर हो सकता है दिल्ली में आतंकी हमला

फ्रांस में हुए आतंकी हमले के जख्म अभी भरे नहीं हैं लेकिन भारत में आतंक की साजिश रचने की फिराक में आतंकी फ्रांस की तर्ज पर हमला कर सकते हैं. दरअसल खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट की मानें तो दिल्ली में आतंकी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हमला कर सकते हैं.

Advertisement
X
आतंकी हमले में ट्रक का इस्तेमाल कर सकते हैं
आतंकी हमले में ट्रक का इस्तेमाल कर सकते हैं

Advertisement

फ्रांस में हुए आतंकी हमले के जख्म अभी भरे नहीं हैं लेकिन भारत में आतंक की साजिश रचने की फिराक में आतंकी फ्रांस की तर्ज पर हमला कर सकते हैं. दरअसल खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट की मानें तो दिल्ली में आतंकी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हमला कर सकते हैं.

खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस समेत देश के सभी महानगरों से यह जानकारी साझा की है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हमले के लिए आतंकवादी बकायदा ट्रक का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. खासकर राजधानी से सटे सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली पुलिस के सिपाही हर आने-जाने वाले ट्रक की सघनता से तलाशी ले रहे हैं. ट्रक में रखे सामान की पड़ताल की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि ट्रक में क्या सामान रखा है और यह कहां से लाया जा रहा है. साथ ही ट्रक ड्राईवर, क्लीनर समेत ट्रक में मौजूद लोगों के पहचान पत्र संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी चेकिंग अभियान में तैनात किया गया है. सुरक्षा में तैनात सिपाही ट्रकों के साथ-साथ बसों की भी तलाशी ले रहे हैं. दिल्ली पुलिस को आदेश दिया गया है कि आउटर एरिया, ईस्ट दिल्ली, नार्थ-ईस्ट दिल्ली और शाहदरा इलाके में यमुना क्रॉस कर रहे बड़े वाहनों खासकर ट्रकों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए.

सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर ट्रक इसलिए हैं, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी फ्रांस हमले की तर्ज पर ट्रक से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आशंका है कि आतंकी पुलिस की वर्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. केमिकल विक्रेताओं को भी केमिकल की खरीद-फरोख्त की रिपोर्ट मेंटेन रखने को कहा गया है.

राजधानी दिल्ली में लगे सभी सीसीटीवी को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दिल्ली में मंत्रालयों और सचिवालयों से चोरी या गायब हुई गाड़ियों की लिस्ट 26 जनवरी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के पास होना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं सुरक्षा के एहतियातन 9 जनवरी से 8 फरवरी तक नई दिल्ली जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement