scorecardresearch
 

नहीं पड़ेगा नए साल के जश्न में खलल, तैयार है पुलिस

नए साल के आगाज में इस साल के कुछ ही पल बचे हैं. नए साल के जश्न में खलल न पड़े इसलिए तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां राजधानी दिल्ली में मुस्तैद नजर आ रही हैं. पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स, स्वात कमांडो समेत अलग-अलग सुरक्षा बलों की 35 कंपनियां दिल्ली की सुरक्षा में जुटी हैं.

Advertisement
X
नए साल पर खास है ये निगेहबानी
नए साल पर खास है ये निगेहबानी

Advertisement

नए साल के आगाज में इस साल के कुछ ही पल बचे हैं. नए साल के जश्न में खलल न पड़े इसलिए तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां राजधानी दिल्ली में मुस्तैद नजर आ रही हैं. पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स, स्वात कमांडो समेत अलग-अलग सुरक्षा बलों की 35 कंपनियां दिल्ली की सुरक्षा में जुटी हैं.

दिल्ली पुलिस नए साल के लिए किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए इनपुट मिलते ही स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच समेत सभी जिलों की अलग-अलग इकाइयों, स्थानीय थानों को चौकसी के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. वहीं नए साल के मद्देनजर दिल्ली के दिल और सबसे बड़े हॉट स्पॉट कनॉट प्लेस की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. कनॉट प्लेस की समूची सुरक्षा व्यवस्था को 3 हिस्सों में बांटा गया है. पहले हिस्से में कमांडो तैनात रहेंगे. दूसरे में इनर सर्किल रोड पर कई रैडिकल पॉइंट बनाए गए हैं और तीसरे हिस्से में पुलिस पिकेट तैनात की गई हैं.

Advertisement

गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. सुरक्षा के एहतियातन मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग की जा रही है. कई फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं. पुलिस के आला अधिकारियों ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. दरअसल ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर पुलिस की खास नजर होगी. पुलिस लगातार होटल के चीफ मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों से लगातार हालातों का जायजा लेते रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस ने शुक्रवार को रेस्टोरेंट, पब और डिस्कोथेक संचालकों के साथ एक मीटिंग भी की थी.

विदेशी सैलानियों की सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने का रास्ता बंद कर दिया जाएगा. हालांकि अंदर आने के लिए प्रवेश दिया जाएगा, जो सिर्फ सीमित गेट से होगा. दरअसल यह फैसला दिल्ली पुलिस के सुझाव पर लिया गया है.

2 हजार से ज्यादा जवान रखेंगे निगरानी
वहीं साइबर सिटी गुड़गांव भी नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गुड़गांव शहर की सुरक्षा में 2 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. एमजी रोड, सायबर सिटी, गैलेरिया मार्केट, शहर के भीड़भाड़ वाले संवेदनशील हिस्सों की सुरक्षा में खास सतर्कता बरती जा रही है. नए साल का जश्न गुड़गांव में मनाने के लिए बाहर से आने वाले सैलानियों को लेजर वैली ग्राउंड में ही अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी. वहीं महिला सुरक्षा के मद्देनजर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता मनीष सहगल ने कहा कि ऐसे लोगों जो शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे या हुड़दंग करते पाए जाएंगे, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. ऐसे सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement