सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में आतंकी खतरे की आशंका जताई गई है. खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली का प्रसिद्ध 'लोटस टेंपल' भी आतंकियों के निशाने पर हो सकता है. जिसके बाद 'लोटस टेंपल' को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए आतंकी इन दिनों भारत पर हमला करने की फिराक में हैं. पाकिस्तान की सीमा से सटे सभी राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली का प्रसिद्द 'लोटस टेंपल ' भी आतंकियों के निशाने पर हो सकता है.
सुरक्षा एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के बाद 'लोटस टेंपल' की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंदिर की सुरक्षा में MP5 और INSAS राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया हैं. साथ ही मंदिर के बाहर क्विक रिएक्शन टीम को भी तैनात किया गया है.
मंदिर के पास बने मचान पर भी स्नाइपर्स हर वक्त कड़ा पहरा दे रहे हैं. वहीं मंदिर के आसपास के इलाकों में लगातार पुलिस की स्पेशल टीम पेट्रोलिंग कर रही हैं. अभेद्य किले में तब्दील मंदिर की सुरक्षा में पुलिस और स्पेशल टीम के आला अधिकारी भी लगातार इलाके का मुआयना कर रहे हैं.