scorecardresearch
 

पठानकोट एयरबेस के पास बैग के साथ एक संदिग्ध पकड़ा गया, पुलिस कर रही है पूछताछ

आतंकी हमले के बाद एयरबेस के आस-पास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक संदिग्ध शख्स एयरबेस के पास देखा गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

पंजाब के पठानकोट एयरबेस के पास सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के पास से एक संदिग्ध बैग भी बरामद किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद एयरबेस के आस-पास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संदिग्ध शख्स एयरबेस के पास देखा गया. उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सुरक्षाबलों ने उसे चारों ओर से घेर लिया. उसके पास एक बैग भी मिला है. उससे पूछताछ की जा रही है.

सुरक्षाबलों ने एयरबेस के पास गिरफ्तार संदिग्ध को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. उसके बैग की तलाशी ली गई जिसमें कपड़े और कुछ पैसे मिले हैं.

एयरबेस के आस-पास पहरा तेज
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद से ही एनएसजी कमांडो और एयरफोर्स के जवान मुस्तैद हैं. एयरबेस के एंट्री प्वाइंट पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

गुरदासपुर में देखे गए थे दो संदिग्ध
इसके पहले बुधवार को दिन में गुरदासपुर में सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे गए थे. उनको सेना के टिबरी कैंप के पास देखा गया है. दोनों संदिग्धों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया साथ ही टिबरी कैंप की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई. वहीं, आतंकी हमले से पहले अगवा किए गए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह शक के घेरे में हैं. एनआईए की टीम मंगलवार से ही उनसे पूछताछ कर ही है. किडनैपिंग के बाद एसपी, उनके दोस्त और कुक के विरोधाभासी बयानों को शक की असली वजह बताई जा रही है.

पंजाब पुलिस को मिल गया था अलर्ट
बताते चलें कि पंजाब पुलिस को इस बात की खुफिया सूचना पहले ही मिल गई थी कि नए साल पर आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया था कि 15 आतंकी भारत में घुस चुके हैं.

Advertisement
Advertisement