scorecardresearch
 

बिहारः दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के एयरफोर्स स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में बिहार के दरभंगा में एयरफोर्स स्टेशन पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि आतंकवादियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम किया जा सके.

Advertisement
X
एयरफोर्स स्टेशन पर खासी चौकसी बरती जा रही है
एयरफोर्स स्टेशन पर खासी चौकसी बरती जा रही है

Advertisement

पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के एयरफोर्स स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में बिहार के दरभंगा में एयरफोर्स स्टेशन पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि आतंकवादियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम किया जा सके.

दरभंगा स्थित एयरफोर्स स्टेशन के बाहर एयरफोर्स के जवान दिन रात गश्त लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट की तरफ से कुछ ऐसे बोर्ड और हॉर्डिंग्स भी लगाए गए हैं, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर कोई भी संदिग्ध स्टेशन के आसपास देखा जाएगा तो उसे तुरंत गोली मार दी जाएगी.

यहां पर कोशिश यही की जा रही है की पठानकोट जैसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना हो. दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के कमांडर दीपक निरकर ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के तमाम रक्षा से जुड़े संस्थान आतंकवादियों के निशाने पर है. दरभंगा एयर बेस पर भी इस वक्त जवान हाई अलर्ट पर है. हमें अपने अधिकारियों से आदेश मिला है कि किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मार दी जाए.

Advertisement

दीपक निरकर ने इस बात की आशंका भी जताई कि दरभंगा एयर बेस नेपाल की सीमा से काफी पास है और भारत नेपाल सीमा पर बॉर्डर सील नहीं होने की वजह से आतंकवादी आसानी से इस एयर बेस पर हमला कर सकते हैं.

दीपक निरकर का कहना था कि उनका एयर फ़ोर्स स्टेशन नेपाल से काफी करीब है. अगर चीन हम पर हमला करता है तो इस एयरफोर्स स्टेशन की काफी बड़ी भूमिका होगी. आतंकवादी नेपाल की सीमा से घुसकर हमला कर सकते हैं. इन्हीं कारणों से वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement