scorecardresearch
 

मुंबई: सुरक्षाकर्मी ने चलती ट्रेन से गिरी बच्ची की जान बचाई, CCTV में कैद

स्टेशन पर तैनात MSF के एक स्टाफ ने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक 5 साल की बच्ची की जान बचा ली. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.

Advertisement
X
सुरक्षाकर्मी ने ट्रेन से गिरती बच्ची की जान बचाई
सुरक्षाकर्मी ने ट्रेन से गिरती बच्ची की जान बचाई

Advertisement

मुंबई के महालक्ष्मी स्टेशन पर हैरान कर देने वाला वाकया घटित हुआ. जिस किसी ने पूरी घटना को देखा दांतों तले उंगलियां दबा लीं और साहसी सुरक्षाकर्मी की जमकर सराहनी की. दरअसल स्टेशन पर तैनात MSF के एक स्टाफ ने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक 5 साल की बच्ची की जान बचा ली. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.

यह घटना शुक्रवार की है. महालक्ष्मी स्टेशन पर 5 साल की इजरा दिलशान का परिवार बोरीवली के लिए ट्रेन पकड़ने आया हुआ था. पूरा परिवार तो ट्रेन में चढ़ गया और सबसे आखिर में इजरा चढ़ने लगी.

लेकिन इजरा ट्रेन पर पूरी तरह चढ़ नहीं पाई कि ट्रेन चल दी और इजरा गिर पड़ीं. इजरा अगर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम को वहां प्लेटफॉर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी सचिन पॉल देख रहे थे. सचिन ने बिना समय गंवाए बेहद तेजी से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी इजरा को बाहर खींच लिया और उसकी जान बचा ली. यह पूरा वाकया वहां प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

एक सप्ताह पहले ही मध्य प्रदेश को भोपाल में भी रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब RPF के एक जवान ने चलती ट्रेन से गिर पड़े एक यात्री की जान बचाई थी.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए इस वाकये का वीडियो भी सामने आया. यह घटना 6 मई की है, जब चलती ट्रेन से एक यात्री गिर गया था. दरअसल साबिर कुरैशी नाम का शख्स हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में गलती से चढ़ गया था.

जब तक उसे अहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गया है, ट्रेन चल चुकी थी. लेकिन साबिर चलती ट्रेन से ही उतरने लगा और इस कोशिश में वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर पड़ा. लेकिन पास में ही मौजूद आरपीएफ के एक जवान ने गजब की फूर्ति दिखाई और समय रहते साबिर को बचा लिया.

Advertisement
Advertisement