कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर इंश्योरेंस कंपनी के एक सीनियर ब्रांच मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. मैनेजर ने दिल्ली के द्वारका, सेक्टर-19 में बने डीसीपी दफ्तर के पास स्थित पार्क में सुसाइड कर लिया. मरने से पहले उन्होंने 9 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक शख्स का नाम विजय पाल सिंह था. विजय ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की पानीपत ब्रांच में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे. खुदकुशी करने से पहले उन्होंने 9 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा.
इसमें उन्होंने ऑफिस में काम करने वाले लोगों के नाम लिखे हैं कि कैसे उनको टॉर्चर किया गया इसलिए उन्होंने मौत का रास्ता चुना. सुसाइड से पहले उन्होंने नोट अपने बच्चों को वॉट्सएप किया और फिर पेड़ से लटककर मौत को गले लगा लिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस उन लोगों (दो पुरुष और एक महिलाकर्मी) से पूछताछ कर रही है, जिनका नाम सुसाइड नोट में दर्ज है. पुलिस पता लगा रही है कि ऑफिस में ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से एक सीनियर ब्रांच मैनेजर को ऐसा कदम उठाना पड़ा. वहीं मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.