दिल्ली में एक बार फिर रोड रेज का मामला सामने आया है. इस बार इसका शिकार एक सरकारी वकील और उसका परिवार बना है. मामला दिल्ली के डाबड़ी इलाके का है. यहां नशे में धुत कार सवार दो लड़कों ने मामूली बात को लेकर वकील और उसके परिवार की पिटाई कर दी. मौके पर इकट्ठी भीड़ ने आरोपी लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, डाबड़ी इलाके में रविवार शाम को द्वारका की तरफ से जनक पूरी की ओर सरकारी वकील अपनी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे. तभी पीछे से एक हौंडा सिटी कार ने पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की कार को ओवर टेक किया. उनकी कार वकील की कार को डेंट करती हुई आगे निकल गई. इसके बाद पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने उनकी कार को रोकने का इशारा किया.
हौंडा सिटी कार में शराब के नशे में बैठे दो लड़कों ने कार को डाबड़ी मोड़ के पास अचानक रोक दिया. जैसे ही होंडासिटी के पीछे पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की कार रुकी तो कार से उतरकर दोनों लड़कों ने उनकी और उनके परिवार को पिटाई शुरू कर दी. बच्चों की चीख पुकार सुनके आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया. उनकी जमकर धुनाई कर दी.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. पूछताछ के दौरान आरोपी लड़कों ने पुलिस को बताया कि वे जिस गाड़ी में आए थे, वो गाड़ी किसी आर्मीवाले की है. ये दोनों उनके पास नौकरी करते हैं. लड़कों ने पुलिस के सामने ये बात कुबूली है कि शराब के नशे में उनसे ये गलती हो गई है. उन पर केस दर्ज कर लिया गया है.