scorecardresearch
 

शराब और शबाब का आदी सीरियल किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कत्ल की दो वारदातों में पांच हत्याओं के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के नशे में अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों वारदातों को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुई वारदात
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुई वारदात

Advertisement

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कत्ल की दो वारदातों में पांच हत्याओं के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब के नशे में अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी ने दुष्कर्म की बात कही है इस पर भी विवेचना की जा रही है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि आरोपी जितेन्द्र ध्रुव (30) को गिरफ्तार किया गया है. धमतरी पुलिस को पुराने मामलों की पड़ताल में दो घटनाओं में समानताएं दिखीं. इसके बाद मामले की अलग एंगल में तफ्तीश की गई. इसमें आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया. पहली वारदात ग्राम खपरी में 18 अगस्त 2016 की है.

उन्होंने बताया कि आरोपी घर में खिड़की के रास्ते अंदर घुसा. वहां घर में रखे फावड़े से महिला और उसकी बेटी के सिर पर जानलेवा हमला किया. महिला की हत्या की और बेटी के साथ दुष्कर्म किया. फिर उसकी भी हत्या की. इसके बाद घर में रखे जेवरात भी चोरी किए. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए भी कई काम किए.

Advertisement

उसने घटनास्थल पर रखी वस्तुओं को भी इधर उधर किया था. एक अन्य दिल दहला देने वाली वारदात अजुर्नी थाना इलाके में 13 जुलाई 2017 को ग्राम तेलीनसत्ती की है. इस वारदात में आरोपी घर में छज्जे के सहारे आया और दरवाजे की सिटकिनी तोड़कर घर के अंदर घुसा. अंदर घुसते ही आवाज हो जाने के कारण पकड़ा गया.

इस दौरान उसने पति-पत्नी और उनके एक बेटे की हत्या की. वहीं इसमें एक अन्य बालक गंभीर रूप से घायल था जो बच गया. आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म भी किया. इस मामले में अजुर्नी थाने में अपराध कायम है. धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि आरोपी ने दुष्कर्म की बात कही है इस पर भी विवेचना की जा रही है.

धमतरी जिले के नए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रभार लेने के बाद जिले के पुराने बड़े मामलों में पड़ताल शुरू की. भले ही इन दोनों मामलों में 1 वर्ष का अंतराल रहा लेकिन पुलिस को दोनों घटनाओं में कुछ समानताएं नजर आईं. इन समानताओं ने ही पुलिस को सोचने पर मजबूर किया. एसपी ने पड़ताल के लिए एक टीम का गठन किया.

जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दोनों घटना स्थलों की जांच की. टीम ने ऐसे लोग छांटे जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की थी. दोनों घटनास्थलों में दूरी ज्यादा नहीं होने से आस पास के रहवासी की संलिप्तता की आशंका पुलिस को थी. पुलिस को ऐसे आदमी की तलाश थी जिसकी प्रवृत्ति दोनों घटनास्थल के आसपास सामान्य न हो या नशे का आदी हो.

Advertisement

पुलिस ने ऐसे 30-35 लोगों को टारगेट किया. इन लोगों को संदेही मानते हुए सभी के दोस्तों और रिश्तेदारों से गोपनीय तौर पर जानकारी ली गई. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि जितेन्द्र ध्रुव निवासी तेलीनसत्ती ने कुछ दिनों पूर्व सोने चांदी के जेवरात धमतरी में एक ज्वेलर्स के पास बेचे हैं. पुलिस ने उसको हिरासत में लिया और पूछताछ की गई.

पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र ने दोनों वारदातों में पांच लोगों की हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को बताया कि शराब पीकर वारदात को अंजाम दिया ताकि कोई तकलीफ न हो. आरोपी बचपन से साईनगर भोपाल थाना हबीबगंज इलाके में रहता था. इसके पिता कुली मजदूरी का काम करते थे. आरोपी चोरी और मारपीट में जेल की सजा काट चुका है.

Advertisement
Advertisement