scorecardresearch
 

हाईवे के 'सीरियल किलर्स', 10 साल में की 30 लोगों की हत्या

भोपाल पुलिस ने हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों का कत्ल कर ट्रक और उसमें रखा सामान लूटने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

भोपाल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों का कत्ल कर ट्रक और उसमें रखा सामान लूट ले जाते थे. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी आदेश खामरा ने बीते 10 सालों में अब तक कुल 30 हत्याएं कबूल कर ली हैं.

दरअसल, कुछ दिन पहले आईजी जयदीप प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी. लेकिन इस गिरोह के लोगों से जब पूछताछ की गई तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए. मामले में कुल 9 आरोपी अबतक गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनके खुलासे से मध्यप्रदेश पुलिस हैरान है.

गिरोह ने 2008 से लेकर अबतक 30 ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर की हत्या का जुर्म कबूल लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी रिषि कुमार शुक्ला ने क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है. डीजीपी ने सभी कत्ल का खुलासा करने पर पुलिस टीम को बधाई भी दी है.

Advertisement

कैसै देते थे वारदात को अंजाम

भोपाल साउथ एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक आरोपी अलग-अलग शहरों के बायपास पर खाद्य और अन्य सामग्रियों से भरे ट्रकों के ड्राइवरों से दोस्ती कर उन्हें नशे की दवा पिलाकर वारदात को अंजाम देते थे. ड्राइवर-क्लीनर की हत्या कर उनकी लाश को अलग-अलग जगहों पर जगंल में फेंक कर ट्रक लेकर फरार हो जाया करते थे.

आरोपियों ने पूछताछ में लूट की नीयत से प्रदेश और अन्य कई राज्यों के बायपास रोड पर ट्रक ड्रायवरों की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. एसपी साउथ राहुल लोढ़ा के मुताबिक आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में हत्या करना कबूली है.

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, हाल ही में बिलखिरिया इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली थी, जिसकी जांच के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया था. उसने पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम बताए. इस मामले में पुलिस ने पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की 14 वारदातों का खुलासा किया था. लेकिन जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो और आरोपियों के नाम सामने आए और सभी 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला और बड़ा हो गया. इसमें अबतक 30 हत्याओं को आरोपियों ने कबूल लिया है. अब पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है जिन्होंने लूट का माल खपाने में इन आरोपियों की मदद की थी.

Advertisement
Advertisement