झारखंड के गिरिडीह में एक रेलवे स्टेशन से तस्करी कर राज्य से बाहर ले जाई जा रही सात लड़कियों को मुक्त कराया गया है. इनमें लड़कियों में पांच लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं. पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है.
गिरिडीह के डुमरी अनुमंडल में पारसनाथ रेलवे स्टेशन से एक सूचना के आधार पर इन लड़कियों को मुक्त कराया गया. डुमरी अनुमंडल के अधिकारियों ने लड़कियों को उस समय मुक्त कराया, जब उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने लड़कियों को लेकर जाने वाली एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पता चला है कि बरामद की गई लड़कियों को राज्य के अलग अलग जिलों से लाया गया था.
गौरतलब है कि झारखंड और उड़ीसा जैसे राज्यों से गरीब और बेसहारा लड़कियों को तस्करी कर दिल्ली लाया जाता है. उन्हें यहां लाकर उन्हें मोटी रकम के बदले घरों में काम करने के लिए भेज दिया जाता है. या फिर देह व्यापार में धकेल दिया जाता है.