अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में कैदियों के एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और वर्दी फाड़े जाने का मामला सामने आया है. जेल में बंद कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को साबरमती सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपियों की वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी थी. पेशी के लिए यार्ड नंबर-2 में कैद आरोपियों को जेल से बाहर निकाला गया. इस दौरान मोहम्मद इमाम नामक एक कैदी ने उसे भी पुलिसकर्मियों से बाहर निकाले जाने के लिए कहा.
ड्यूटी पर तैनात सिपाही कमलेश मकवानी ने उसे बाहर निकालने से इंकार कर दिया. सिपाही से इंकार करने के बाद कैदी मोहम्मद इमाम ने सिपाही कमलेश पर हमला कर दिया. सिपाही पर हमला करते ही जेल में बंद दूसरे कुछ कैदियों ने भी सिपाही कमलेश मकवानी पर हमला बोल दिया.
आरोप है कि कैदियों ने सिपाही की जमकर पिटाई की और उसकी वर्दी फाड़ दी. किसी तरह दूसरे पुलिसकर्मियों ने सिपाही कमलेश को कैदियों के चंगुल से छुड़ाया. पीड़ित सिपाही ने तहरीर में आरोप लगाया कि कैदियों ने उसे शिकायत दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने सात कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.