scorecardresearch
 

मौसी के प्यार के लिए सिरफिरे आशिक ने किया मासूम का अपहरण

दिल्ली पुलिस और अपने घरवालों के साथ सात साल का मासूम पवन अब खुद को महफूज पा रहा है. पवन 24 घंटे पहले तक अपहरणकर्ताओं के चुंगल में था. एक तरफा प्यार में पागल एक आशिक ने अपने साथियों के साथ किडनैप कर लिया था.

Advertisement
X
मौसी के प्यार के लिए मासूम का अपहरण
मौसी के प्यार के लिए मासूम का अपहरण

Advertisement

दिल्ली पुलिस और अपने घरवालों के साथ सात साल का मासूम पवन अब खुद को महफूज पा रहा है. पवन 24 घंटे पहले तक अपहरणकर्ताओं के चुंगल में था. एक तरफा प्यार में पागल एक आशिक ने अपने साथियों के साथ किडनैप कर लिया था.

किडनैपर मासूम की मौसी से एक तरफा इश्क करता था. मौसी ने जब उसके प्यार को ठुकरा दिया, तो सबक सिखाने के लिए सिरफिरे आशिक ने इस मासूम को अगवा कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस गिरफ्त में आए मो. कफील नामक सनकी आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 साल के मासूम पवन के अपहरण का प्लान बनाया था. 25 फरवरी की शाम दिल्ली के सुभाष प्लेस में रहने वाला पवन अपने घर के बाहर खेल रहा था.

Advertisement

तभी एक स्कूटी आकार रुकी. उस पर 2 लोग सवार थे. उनमें से एक शख्स ने इस मासूम को कहा कि उसके मामा उसका इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद पवन चला गया. उसके साथ खेल रहे बच्चों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी.

परिजनों ने थाने में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच बच्चे की मां के मोबाइल पर किडनैपर का फोन आया. उसने 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. शुरुआती जांच में पुलिस को ये तो लग रहा था कि किडनैपर कोई जानकार ही है.

मासूम बच्चा बड़ी ही आसानी से उनके साथ चला गया. इसी बीच अन्य जानकारी के आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के आधार पर शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

 

Advertisement
Advertisement