छत्तीसगढ़ के रायपुर के धरसींवा ब्लॉक के देवरी गांव में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. आरोपी ने 7 साल के मासूम की हत्या करने के बाद शव को जला दिया.
इस दौरान एक शख्स ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का कंकाल बरामद किया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
थाना प्रभारी अलीम खान के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त सात वर्षीय केशव साहू के रूप में हुई है. वह आखरी बार अपने चचेरे राजू (25) के साथ देखा गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की वजह नाली के विवाद को बताया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित रिश्तेदार हैं. घर से निकलने वाली नाली को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. वारदात वाले दिन केशव अपने घर के पास खेल रहा था. आरोपी वहां पहुंचकर घुमाने के बहाने उसे साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी.