scorecardresearch
 

सेक्स CD कांड को लेकर राजनीतिक घमासान, छत्तीसगढ़ सरकार CBI से कराएगी मामले की जांच

राज्य सरकार ने इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा है कि यह एक राजनीतिक साजिश का मामला है और इसी वजह से कैबिनेट ने फैसला किया है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

Advertisement
X
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत का नाम सेक्स स्कैंडल में आने के बाद सूबे की सियासत गर्मा गई है. राज्य सरकार ने इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा है कि यह एक राजनीतिक साजिश का मामला है और इसी वजह से कैबिनेट ने फैसला किया है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.

सेक्स स्कैंडल के प्रकाश में आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने नैतिकता को ताक पर रख दिया है. बेशर्मी से राजेश मूणत को बचा रही है और सवाल उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है. बीजेपी भी इस मामले में पार्टी के नेता का बचाव कर रही है.

Advertisement

दरअसल इस मामले को लेकर कांग्रेस समेत राज्य के कई महिला संगठन सड़कों पर उतर आए हैं, उनकी दलील है कि इस मामले में पुलिस मंत्री के प्राइवेट एजेंट के तर्ज पर काम कर रही है.

लिहाजा सीडी में दिखाई दे रही महिला की जान खतरे में है. उधर कांग्रेस ने बाकायदा मांग की है कि इस सीडी कांड की जांच छत्तीसगढ़ पुलिए के बजाय हाई कोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, ताकि असलियत सामने आ सके.

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के मुताबिक सीडी की असलियत क्या है सीबीआई जांच से स्पष्ट होगा. उधर सीबीआई जांच का फैसला कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. लेकिन पार्टी की मांग है कि पहले मंत्री का इस्तफ़ा लिया जाए, तभी निष्पक्ष जांच सम्भव हो सकेगी. कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह के मुताबिक मंत्री राजेश मूणत काफी प्रभावशील है, और छत्तीसगढ़ पुलिस उनके प्राइवेट गार्ड के रूप में काम कर रही है. इसलिए सबूतों, दस्तावेजों और दूसरी शाक्षो को लेकर छेड़छाड़ की पूरी सम्भावना है.

बता दें कि ये वही राजेश मूणत हैं कि जिनकी सेक्स सीडी रखने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. इससे पहले शनिवार की सुबह आईटी एक्ट के तहत भूपेश बघेल और विनोद वर्मा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस की मदद से 500 सीडी, लैपटॉप, पेनड्राइव और नकदी जब्त की गई. बताया गया कि पुलिस को सीडी राइट करने वाली दुकान का भी पता चला है. दुकानदार के पास से मिले मोबाइल नंबर और पते के आधार पर पुलिस की टीम गाजियाबाद के इंदिरापुरम् पहुंची, फिर विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई.

Advertisement
Advertisement