scorecardresearch
 

सेक्स सीडी कांड: विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए फिर बढ़ी

छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत एक बार फिर 14 दिनों तक के लिए बढ़ा दी गई है. अब 11 दिसंबर को उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. उनके जमानत याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होने वाली है. इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी.

Advertisement
X
पत्रकार विनोद वर्मा
पत्रकार विनोद वर्मा

Advertisement

छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत एक बार फिर 14 दिनों तक के लिए बढ़ा दी गई है. अब 11 दिसंबर को उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. उनके जमानत याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होने वाली है. इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी.

पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर की जिला अदालत में पेश किया गया. इस दौरान बचाव पक्ष ने अदालत में गुहार लगाई कि विनोद वर्मा को स्वास्थ्य और दूसरी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए परेशान किया जा रहा है. जेल में उनके साथ अफसर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि वे कोई अपराधी हो या उन पर आरोप सिद्ध हो चुका है.

बचाव पक्ष ने कहा कि विनोद वर्मा जेल में कागज, कलम, अखबार और पढ़ने के लिए पुस्तकों की लगातार मांग कर रहे हैं. यही नहीं उन्हें पीठ में दर्द की भी शिकायत है. उनको स्लिप डिस्क की बीमारी है, जिसके चलते उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई उठानी पड़ रही है. पहले भी बचाव पक्ष ने इस मामले को अदालत के संज्ञान में लाया था.

Advertisement

इसके बाद अदालत ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित किया. इस केस की केस डायरी छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीबीआई को सौप दी है. सीबीआई की चार सदस्यीय टीम नए सिरे से इस मामले की जांच करेगी. छत्तीसगढ़ पुलिस को डर्टी सीडी की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. दो पुलिस अफसर को FSL हैदराबाद भेजा गया है.

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में अभी एक मंत्री का डर्टी सीडी कांड खत्म हुआ नहीं कि मुख्यमंत्री रमन सिंह मंत्रीमंडल के तीन और मंत्रियों की सीडी बाजार में आने की खबर ने राजनीतिक गलियारा गरमा दिया है. बताया जा रहा है कि यह सीडी बाजार में आ गई है और जल्द ही व्हाट्सएप और दूसरे सोशल साइट्स में वायरल होने वाली है.

हालांकि अधिकृत रूप से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीडी में मौजूद शख्स वाकई कोई मंत्री है या फिर कोई और. फिलहाल पुलिस डर्टी सीडी के इस दूसरे एपिसोड पर अपनी नजर जमाई हुई है. पहली सीडी को लेकर मचा बवाल अभी थमा नहीं है. तीन और मंत्रियों की सीडी आने की खबर ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है.

यह तीनों सीडी भी डर्टी है और जिन मंत्रियों का नाम लिया जा रहा, उन तीनों के रंगीन मिजाजी के चर्चे मंत्रालय से लेकर नौकरशाहों के बंगलो तक अक्सर सुर्ख‍ियों में रहते हैं. इन तीनों सेक्स सीडी को लेकर वसूली की भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने यह सीडी बनाई है, वे मोटी रकम वसलूने की जुगत में हैं.

Advertisement
Advertisement