उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उनके चंगुल से दो लड़कियों को आजाद कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार प्रिवेन्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर देहरादून पुलिस और विशेष पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में पटेलनगर इलाके में छापेमारी की गई. वहां से दो लड़कियों को आजाद कराते हुए पुलिस ने संजीव कुमार, दिनेश कुमार और राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विभिन्न राज्यों के दूरदराज इलाकों की भोली-भाली लड़कियों को फंसाते थे. उन्हें देह व्यापार में धकेल देते थे. इन आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस नाम से एक वेबसाइट बनाई थी. उसके जरिए ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क करते थे. आरोपियों के चंगुल से छुड़ाई गई दोनों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.