scorecardresearch
 

अश्लील MMS और ब्लैकमेलिंग की खौफनाक दास्तान सुन दहल जाएगा दिल

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सेक्स, ब्लैकमेलिंग और एमएमएस का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें पैसा भी शामिल है, जिसमें लिया गया पैसा भी ना चूकाना पड़े, इसके लिए एक शख्स ने दो लड़कियों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग का एक ऐसा ताना बाना रचा जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी लडकियों और लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई वारदात
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सेक्स, ब्लैकमेलिंग और एमएमएस का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें पैसा भी शामिल है, जिसमें लिया गया पैसा भी ना चूकाना पड़े, इसके लिए एक शख्स ने दो लड़कियों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग का एक ऐसा ताना बाना रचा जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी लडकियों और लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, गाज़ियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 23 में 17 तारिख को फुरकान नामक शख्स गायब हो गया था. इस मामले में पुलिस फुरकान की तलाश कर रही थी. तभी पता चला की फुरकान की लाश 22 तारिख को नहर में मिली है. पुलिस ने इसे हत्या मानकर जांच शुरू की, तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. इसमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल था.

आरोपी लड़कियों के नाम दीपिका और करिश्मा हैं, जबकि लड़के का नाम राज है, जो दीपिका का ब्वॉयफ्रेंड है. राज ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर एक प्लान बनाया था. इसने फुरकान से 70 हज़ार रूपए उधार लिए थे. वो इन रुपयों को नहीं देना चाहता था. 17 तारिख को राज ने अपने घर कविनगर में फुरकान को बुलाया. एक पार्टी हुई. इसमें शराब का दौर चला.

Advertisement

इसके बाद राज की गर्लफ्रेंड ने अपनी एक फ्रेंड को बुला लिया. प्लान किया गया कि फुरकान के साथ इस लड़की को बेडरूम में भेज देंगे. उन पलों को कैमरे में कैद कर दिया जायेगा. हुआ भी वही. फुरकान कमरे में गया, लेकिन लड़की की मां का फोन आ गया. सारा प्लान फेल हो गया. लेकिन इस बीच फुरकान को पता चल गया था कि उसके साथ यहां क्या हो रहा है.

इससे घबड़ाकर राज और उसकी गर्लफ्रेंड ने फुरकान की हत्या कर दी. उसके शव को मसूरी नहर में ले जाकर फेंक दिया. आरोपी लड़कियां एमबीए कर रही हैं. राज मॉस कम्युनिकेशन करके एक मीडिया हाऊस में काम कर रहा है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस तरह और कितने लोगों को इन शातिरों ने अपने जाल में फंसाया है. लड़की सप्लाई की बात भी सामने आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement