हरियाणा के हिसार में एक बार फिर आस्था के नाम पर भावनाओं से खिलवाड़ की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कैमरी स्थित कृष्ण परनामी आश्रम में रहने वाली दो लड़कियों ने वहां के लोगों द्वारा गैंगरेप का संगीन आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल टेस्ट कराया. गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद केस दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, कृष्ण परनामी आश्रम में कई लड़के-लड़कियां रहते हैं. लेकिन आश्रम का भवन सही नहीं है. इस वजह से प्रशासन ने 14 सितंबर को वहां रह रहे 46 बच्चों को शैशवकुंज और बाल भवन में शिफ्ट कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि भवन के ठीक होते ही वे बच्चों को वापिस आश्रम में भेज देंगे. इसी बीच दो लड़कियों ने आश्रम पर संगीन आरोप लगा दिया. उनका कहना था कि उनके साथ गैंगरेप हुआ है.
इसके बाद बाल संरक्षण अधिकारी सुनिता यादव ने दोनों लड़कियों के यौन शोषण की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी. उन्होंने लड़कियों का मेडिकल टेस्ट करवाने और पुलिस जांच का अनुरोध किया. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा. जांच के दौरान मेडिकल टेस्ट में लड़कियों से रेप की पुष्टि होने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने आश्रम से गिरफ्तार कर लिया.
आश्रम संचालक दयाल दास ने प्रशासन पर गलत कर्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि लड़कियों के साथ आश्रम से बाहर रेप हुआ है. वे लड़कियां पागल हैं. इसलिए आश्रम पर घिनौना आरोप लगा रही है. ऐसी लड़कियां को तो पीटने में भी कोई हर्ज नहीं है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित लड़कियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.