दिल्ली में शाहीन बाग के पास फायरिंग करने वाले युवक कपिल गुज्जर के परिवार ने कहा है कि वो एक कट्टरपंथी लड़का नहीं है. कपिल गुज्जर के परिवारवालों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि वो एक सामान्य लड़का है लेकिन शाहीन बाग में रोड ब्लॉक की वजह से उसे ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती थी, इसकी वजह से वो चिढ़ा हुआ था.
कपिल गुज्जर ने शनिवार को शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल के पास हवा में फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कपिल ने गिरफ्तारी के वक्त कहा था कि ये देश हिंदुओं के हिसाब से चलेगा.
कपिल की गिरफ्तारी के बाद उसके भाई ने कहा कि लगता है उसे कपिल को किसी ने भड़काया है. उन्होंने कहा कि कपिल के मुस्लिम दोस्त थे जो त्योहारों में घर भी आते थे.
पुलिस के मुताबिक कपिल ने शाहीन बाग में दो राउंड फायरिंग की थी. शाहीन बाग में CAA के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा लंबे समय से प्रदर्शन हो रहा है, इस वजह से दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क बंद है. कपिल दल्लुपुरा गांव में डेयरी का बिजनेस करता है. दल्लुपुरा पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास स्थित एक गांव है.
कालिंदी कुंज में जाम से था परेशान
कपिल के चाचा फतेह सिंह ने बताया कि सामान्य दिनों में उसे बदरपुर डेयरी पहुंचने (दक्षिण दिल्ली) में दो घंटे लगते थे और उसे लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. लेकिन प्रदर्शन की वजह से उसे 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी और वो एक बजे रात घर पहुंचता था. कपिल के चाचा ने कहा कि वह इन सब चीजों से परेशान था, लेकिन इतना भी परेशान नहीं था कि वो कुछ गोली चलाने जैसा कदम उठा लेता.
बदरपुर में है डेयरी बिजनेस
कपिल के परिवार का एक छोटा डेयरी बिजनेस दल्लुपुरा में है, जबकि डेयरी का ही बड़ा बिजनेस बदरपुर में है. कपिल के चाचा ने दावा किया कि कालिंदी कुंज में रोड नंबर 13 बंद होने की वजह से उसका बिजनेस प्रभावित हो रहा था.
पढ़ें: शाहीनबाग में युवक ने चलाईं गोलियां, कहा- ये सिर्फ हिन्दुओं का देश
कपिल के पिता गजे सिंह ने कहा कि वो 12 दोपहर तक घर में थे, इसके बाद ऑफिस के लिए निकले थे. उन्होंने कहा, "उस वक्त तक कपिल घर में ही था, बाद में मुझे सूचना मिली कि उसने शाहीन बाग में गोली चला दी है." गजे सिंह बीएसपी के टिकट पर जंगपुरा से विधानसभा का चुनाव भी दिल्ली में लड़ चुके हैं.
हतप्रभ है परिवार
कपिल गुज्जर की फायरिंग से न सिर्फ उसका परिवार बल्कि पूरा गांव हैरान है. गजे सिंह ने कहा कि वो घर से किसी को बिना बताए निकल गया, सभी ने सोचा कि वो क्रिकेट खेलने गया है. उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता है कि उसने ऐसा कैसे किया, उसे हथियार कहां से मिला, वो बहुत साधारण लड़का है और किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करता है."
रिपोर्टर बनना चाहता था कपिल
कपिल गुज्जर 25 साल का है, वो शादी-शुदा है और उसे एक साल की एक बेटी है. कपिल रिपोर्टर बनना चाहता था, लेकिन उसने बीच में पढ़ाई छोड़ दी और परिवार के डेयरी बिजनेस में जुड़ गया. दल्लुपुरा में उसका दो मंजिला मकान है. रिपोर्ट के मुताबिक वसुंधरा के एक स्कूल से उसने पढ़ाई की उसके दिल्ली के एक कॉलेज से वो मीडिया कोर्स कर रहा था.
कपिल के परिवार का दावा है कि उसके विचार कट्टरपंथी नहीं है, न ही वो किसी धार्मिक या राजनीतिक ग्रुप से जुड़ा हुआ है.
मुसलमानों से थी अच्छी दोस्ती
कपिल के भाई ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है. उसे किसी ने भड़काया है. कपिल के भाई ने कहा कि गांव में उसके परिवार का अच्छा नाम है और उनके परिवार ने 8 मुस्लिम परिवारों को किराये पर कमरा भी दिया है.
कपिल के भाई ने कहा, "उसके मुस्लिम दोस्त हैं और त्योहारों में वे हमारे घर आते हैं, मुसलमानों के लिए उसके मन में कभी कोई नफरत नहीं थी, न ही उसके मन में किसी धर्म को लेकर कोई कट्टरपंथी विचार थे, उसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई रिश्ता नहीं है. उसका रोजाना का काम दूध के बिजनेस तक ही सिमटा हुआ है."
दल्लुपुरा के गांव के लोगों का भी दावा है कि कफिल को फंसाया गया है. कपिल या फिर उसके परिवार में किसी के पास भी लाइसेंसी हथियार नहीं है. परिवार ने दावा किया कि वो बाहर के लोगों से ज्यादा मिलता जुलता नहीं है लेकिन गांव में सभी लोगों से उसकी अच्छी दोस्ती थी.
कपिल के रिश्तेदार सतीश कुमार ने कहा, "वो एक सामान्य लड़का है जो सिर्फ अपनी भैसों के बारे में और अपने पिता का डेयरी बिजनेस बढ़ाने के बारे में सोच सकता है. शनिवार को 12.30 बजे वो हमेशा की तरह मुझे नमस्कार कह बाहर के लिए निकला, मैंने सोचा कि वो बदरपुर अपनी डेयरी जा रहा है, लेकिन बाद में शाम को समाचार चैनलों से पता चला कि फायरिंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है."
सतीश ने दावा कि एक सप्ताह पहले गुज्जर परिवार को दक्षिण दिल्ली में शादी में शामिल होने का एक प्लान कैंसिल करना पड़ा था, क्योंकि वे लंबी दूरी कवर कर दक्षिणी दिल्ली नहीं जाना चाहते थे.
लाजपत नगर जाने में होती थी परेशानी
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि कपिल से पूछताछ के दौरान ये पता चला है कि उसे दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर जाना पड़ता था, उसे लंबी दूरी कवर करने में बहुत परेशानी हो रही थी. दिल्ली पुलिस कपिल के इस दावे की जांच कर रही है.
पढ़ें: शाहीन बाग पर पूछा सवाल तो भड़क गए रविशंकर प्रसाद!
कपिल के पिता गजे सिंह ने कहा, "हमें शक है कि शाहीन बाग में उसे किसी ने भड़काया, लेकिन जब वो घर से निकला उसके पास पिस्टल नहीं थी, हमने उसे पुलिस द्वारा ले जाते देखा और बाद में आजाद नगर पुलिस जांच के लिए घर आई."
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि कपिल शाहीन बाग जा रहा है तो वे उसे कभी नहीं जाने देते.