उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उनके पति और ससुराल वालों ने मिलकर कथित रूप से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दोनों ही मामलों में छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पहले मामले में शामली के खेरी कर्मू गांव में सुशीला की लाश उसके घर में पंखे से लटकी हुई मिली. इसके बाद मृतका के भाई ने पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. सुशाली के भाई ने बताया कि सुशीला की शादी दो साल पहले संजीव से हुई थी. तभी से वे उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. और दहेज की मांग पूरी न होने उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पति, सास और देवर मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये तीनों आरोपी फरार हैं.
दूसरा मामला जिले के मसोरा गांव का है. यहां रहने वाली खुर्शीदा की शादी एक साल पहले ताहिर से हुई थी. खुर्शीदा अपने ससुराल में मृत पाई गई. जानकारी मिलने पर उसके घर वाले मौके पर पहुंच गए. और इस दहेज हत्या बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. मृतका का परिवार वालों का आरोप है कि खुर्शीदा को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लालच में माल डाला.
पुलिस ने इस मामले में खुर्शीदा के पति ताहिर, ससुर इरशाद, सास संजीदा और देवर जावेद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. ये सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.