लहू को लहू पुकारेगा...यही कहा जाता है जब एक भाई को मुसीबत में देख दूसरा भाई तत्काल मदद के लिए सामने आता है...लेकिन क्या ऐसा भी कोई भाई हो सकता है जो घर का बंटवारा ना होने की वजह से अपने ही छोटे भाई के लहू का ही प्यासा हो जाए.
रिश्तों को तार-तार कर देने वाला ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के शामली से सामने आया है. यहां बड़े भाई ने सरेआम सड़क पर छोटे भाई की चाकू से कई वार कर जान ले ली. बीती 9 जुलाई को हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है.
आरोप के मुताबिक थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत में अमित ने अपने छोटे भाई उदल उर्फ अमरदीप की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घर का बंटवारा नहीं होने की वजह से दोनों भाईयों में काफी समय से तकरार चल रही थी.
9 जुलाई को अमित के सिर पर खून सवार था. उसने सड़क पर ही अमरदीप को पकड़ कर चाकू से वार किए. अमित तब तक अमरदीप पर वार करता रहा जब तक उसके शरीर में हरकत बंद नहीं हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक पर चाकू से कम से कम 9 बार वार किए गए.
हैरत की बात है कि ये वारदात किसी सुनसान जगह पर नहीं भीड़ से भरी सड़क पर हुई. दहशत में सभी लोग फटी आंखों से मौत का ये मंजर देखते रहे लेकिन किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई. घटना के थोड़ी देर बाद ही मृतक के पिता भी वहां पहुंच गए. वो लोगों से बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए मदद की अपील करते रहे लेकिन कोई आगे नहीं आया.
शामली के एसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक हत्या के आरोपी को वारदात के अगले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आने से फिर ये मामला सुर्खियों में है.