scorecardresearch
 

बावरिया गैंग के बदमाश अरेस्ट, भूसे के ढेर में छुपाते थे जेवरात-कैश

जंगल के बीचोंबीच बने एक मकान में बदमाशों ने लूट का सामान छुपाया हुआ था. बदमाशों ने भूसे के ढेर में बेशकीमती जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये कैश छुपाकर रखा था.

Advertisement
X
लूट का सामान गाजियाबाद से बरामद
लूट का सामान गाजियाबाद से बरामद

Advertisement

शामली पुलिस ने शनिवार रात एनकाउंटर में बावरिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने गाजियाबाद इलाके से लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश बरामद किया.

पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लूट का सामान गाजियाबाद में छिपाते थे. बदमाशों के कबूलनामे के बाद शामली पुलिस अजय उर्फ संजय नामक बदमाश को लेकर गाजियाबाद के लोनी इलाके पहुंची.

जंगल के बीचोंबीच बने एक मकान में बदमाशों ने लूट का सामान छुपाया हुआ था. बदमाशों ने भूसे के ढेर में बेशकीमती जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपये कैश छुपाकर रखा था. बरामद ज्वैलरी की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि बावरिया गैंग वारदात को अंजाम देने के बाद इसी घर में आकर रहता था. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ जारी है. पुलिस उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement