scorecardresearch
 

शीना बोरा केस: इंद्राणी ने किया दोषियों के कपड़े पहनने से इनकार, कोर्ट में अपील

शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने जेल में याचिका डाली है. इसमें इंद्राणी ने जेल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दोषियों के कपड़े पहनने से इनकार किया है.

Advertisement
X
शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी हैं इंद्राणी
शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी हैं इंद्राणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी की याचिका
  • जेल में दोषियों के कपड़े पहनने से इनकार

शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी और जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत का रुख किया है. इंद्राणी ने जेल में दोषियों वाले कपड़े पहनने से इनकार कर दिया है. इंद्राणी की दलील है कि उसका केस अभी ट्रायल में ही है, ऐसे में वो ये कपड़े नहीं पहन सकती है. 

इंद्राणी मुखर्जी की ओर से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अपील की गई है. अपील में कहा गया है कि जेल प्रशासन उसे दोषियों के कपड़े (हरी साड़ी) पहनने को दे रहा है, क्योंकि उसका केस अभी ट्रायल में है ऐसे में वो ऐसा नहीं करेगी. 

इंद्राणी की अपील पर अदालत ने बायकुला जेल से जवाब देने को कहा है. अब इस मामले पर सुनवाई पांच जनवरी को होगी.

Advertisement


आपको बता दें कि साल 2012 में शीना बोरा हत्याकांड हुआ था, लेकिन कुछ साल पहले ये मामला काफी चर्चा में आया था. इंद्राणी मुखर्जी स्टार इंडिया के पूर्व CEO पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं. इस मामले में इंद्राणी, पीटर और इंद्राणी के पति रह चुके संजीव जेल में बंद हैं.

इसी साल अगस्त में इंद्राणी मुखर्जी की ओर से अदालत में बेल के लिए याचिका दायर की गई थी. लेकिन अदालत ने बेल देने से इनकार कर दिया था. 

 

 

Advertisement
Advertisement